अमेठी: सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए पीएफआई का समर्थन लिया है जो हिंदुओं को मारने के लिए लिस्ट बनाता है। ऐसे संगठन की मदद से राहुल गांधी चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने ऐसे आतंकी संगठन का सहयोग क्यों लिया?
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि राहुल गांधी ने ऐसे आतंकी संगठन का सहयोग क्यों लिया है..? स्मृति ईरानी सलोन विधानसभा क्षेत्र के पारी और रग्घूपुर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में कार्यकर्ताओं संग बैठक करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सलोन ब्लाक के 44 गांवों में पक्की सड़कें, गावों में इंटर लॉकिंग,14 हजार परिवार को विद्युत कनेक्शन, साढ़े 6 हजार परिवार को पक्का मकान, 33 हजार 690 किसानों को किसान सम्मान निधि समेत अन्य सुविधाएं भाजपा की सरकार बनने के बाद मिली है।
68 हजार लोगों को आयुष्मान योजना में निशुल्क उपचार और मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना से सलोन क्षेत्र का उत्थान हुआ है। कांग्रेस सांसद ने यहां 15 साल तक क्या किया। कोविड-19 के दौरान बतौर सांसद मैं अमेठी के हर एक परिवार का बराबर हालचाल लेती रहती थी। जब लोगों पर मौत मंडरा रहती थी तब राहुल गांधी गए थे। चुनाव हारने और डर कर भागने वाले का नाम राहुल गांधी है।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, मुझे जानकारी मिली है कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ेगा। अगर राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा है। गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो जो ये 19 लाख नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है। गांधी परिवार इन परिवारों से क्या कहेगा?
वायनाड को धोखा दे रहे हैं राहुल गांधी
स्मृति ने कहा कि पहले राहुल ने अमेठी को धोखा दिया और अब वायनाड को दे रहे हैं। कांग्रेस अमेठी को अपना परिवार कहती थी। अगर परिवार था तो परिवार कौन बदलता हैं। परिवार छोड़कर कौन भागता है। स्मृति ईरानी ने कहा कि रंग बदलते देखा है लेकिन परिवार बदलते पहली बार देखा है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वो अपने स्वार्थ के लिए लड़ रहे हैं। हम अपने परिवार और उसके स्वाभिमान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। इस मौके पर विधायक अशोक कोरी, मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, सुधीर सिंह, राजेन्द्र चतुर्वेदी, चन्द्रशेखर रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, आकाश सिंह, वीरू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।