सावधानी ही साइबर ठगी से बचाएगी

गोरखपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह इकाई द्वारा सप्तदिवसीय शिविर के चौथे दिन साइबर सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर शरद कुमार मिश्रा, बायोटेक्नोलॉजी विभाग थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों से स्वयंसेवको को रूबरू करते हुए आज के टेक्नोलॉजी के युग में कैसे अपने आप को सुरक्षित रखें के बारे में विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभुनाथ प्रसाद ने साइबर अपराध, साइबर ठगी तथा इससे बचने के उपायों को स्वयंसेवको को विस्तार से बताया। डॉ प्रसाद ने बताया की कैसे साइबर ठग आपके मोबाइल का कोलोन बनाकर आपका डेटा चुराता है और उसके बाद आपको ब्लैकमेल करता है तथा आपका बैंक बैलेंस खाली कर देता है। उन्होंने इससे बचने उपाय पर चर्चा करते हुए बताया की आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करे, किसी अनजान द्वारा बताये एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल ना करे, भारत सरकार द्वारा सुरक्षित बताये गए एप्स का ही उपयोग करे, किसी को अपने ATM पिन, कार्ड डिटेल्स, कार्ड नंबर एवं अन्य सेंसिटिव जानकारी ना दे।