विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में ‘लाईमलाइट’ लेने की कोशिशों में OP Rajbhar

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले…. उस वक्त अचानक एक तस्वीर वायरल हुई और राजनीतिक पारा चढ़ गया…. तस्वीर थी अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की…. उस वक्त इस तस्वीर से ज्यादा चर्चा इस बात की थी की आखिर चाचा-भतीजे के बीच पैरोकार कौन बना….नाम आया ओम प्रकाश राजभर का… खुले मंच से ओम प्रकाश राजभर ने कहा की चाचा भतीजे को मिलाने का श्रेय उन्हीं को जाता है….

2024 लोकसभा चुनाव से पहले भी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। वजह कई हैं लेकिन सबसे बड़ा उलेटफेर है जयंत चौधरी का एनडीए से हाथ मिलाना… इसका श्रेय भी ओम प्रकाश राजभर लेते हुए नज़र आ रहे हैं….सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि, उन्होंने ही जयंत से बातचीत की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि उनके बेटे अरुण राजभर की शादी के दौरान जयंत वाराणसी आए थे, तभी उन्होंने गठबंधन की बात छेड़ी थी और नतीजा सभी के सामने है. आज जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो चुके हैं…..

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा गठबंधन से अलग हो चुके जयंत को लेकर दावा करते हुए कहा है कि जयंत से पिछले 6 महीने से बातचीत चल रही थी, उनके आने से एनडीए को बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होने कहा, देश के राजनीतिक दल ‘कोई हट कर, तो कोई सट कर’ उन्हें (नरेंद्र मोदी) पीएम बनाना चाहता है. जयंत से पिछले 6 महीने से बातचीत चल रही थी, उनके आने से एनडीए (NDA) को बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होने कहा, मंत्रिमंडल में जयंत को भी एक सीट दी जाएगी।

तीसरी बार पीएम बन रहे नरेंद्र मोदी

ओपी राजभर ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि, लगातार तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सुभासपा प्रमुख ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी 80 सीटें जीतने जा रही है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, यूपी में तीन और बिहार में दो सीटे एनडीए गठबंधन से मांगी है. वो सीटें कहीं भी मिल जाएं वो जीत के एनडीए को देंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राजभर ने कहा कि, उनकी यात्रा का उत्तर प्रदेश पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. यूपी में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन था. फिर उसके बाद 19 साल तक सपा, बसपा का शासन रहा और अब भाजपा का शासन आया है. इसी के साथ ही राजभर ने कहा कि, सपा-बसपा का एक बड़ा वोट भाजपा में चला गया.