बस्ती: अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग-बस्ती में आज श्रीराम चरित मानस अखंड पाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रो. (डॉ.) सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सपत्नीक पूजन किया। मानस पाठ में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग तथा सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग, बस्ती के आचार्य-आचार्या, बंधु-भगिनी श्रद्धा एवं मनोयोग पूर्वक भाग ले रहे हैं। मानस पाठ कल तक चलेगा। तत्पश्चात हवन पूजन, प्रसाद वितरण तथा अयोध्या में नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का संजीव प्रसारण भी किया जाएगा।