लखनऊ में पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर से करोड़ों की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा 

लखनऊ: राजधानी के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को जालसाजों ने ठगी का शिकार बना लिया है। उनसे दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जालसाजों द्वारा ठगे जाने के बाद पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पूर्व कुलपति प्रो. रविकांत के साथ ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट के जरिए दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उन्‍होंने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर मैं एक वैनगार्ड वेल्थ ट्रेनिंग कैंप का विज्ञापन देखकर उसका सदस्य बना। उन्होंने मुझसे पैसे जमा करने को कहा और बाद में बार-बार अपनी वेबसाइट पर मुनाफा दिखाया। अकाउंट फायदा दिखा रहा था। उन्होंने मुझसे और ज्यादा रुपये जमा करने के लिए कहा। जब यह रकम 2.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गई तो मैंने रुपये निकालने के लिए कहा।

दिल्‍ली साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

डॉक्टर प्रो. रविकांत ने आगे बताया कि रुपये निकालने के लिए कहने पर उन्होंने कमीशन के रूप में और रुपये जमा करने को कहा। वहीं, जब उन्होंने कमीशन पर ज्यादा जोर दिया तो मैंने उनसे मेरे लाभ में से कटौती करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। धोखाधड़ी का अहसास होने पर मैंने दिल्ली साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।