पाक पीएम शहबाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

Shahbaz Sharif Congratulated PM Narendra Modi: भारत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो गया है। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। चीन से लौटने के बाद पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक्‍स पर लिखे अपने संक्षिप्‍त संदेश में कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आपको बधाई।

पाकिस्तानी पीएम ने नरेंद्र मोदी को बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई।

पीएम मोदी ने ली शपथ

बता दें कि, भारत में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 हैं, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है।

पाकिस्तान को रखा दूर

भारत में नई सरकार के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह में जहां सभी पड़ोसी देशों को बुलाया था वहीं पाकिस्‍तान को इससे दूर ही रखा गया था। यहां तक कि मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मुइज्‍जू ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। श्रीलंका, बांग्‍लादेश, भूटान जैसे पड़ोसी देशों के नेता भी भारत आए और उन्‍होंने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लिया।