नई दिल्ली: केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी का भाजपा में विलय हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले पीसी जॉर्ज ने दिल्ली आकर अपनी पार्टी भाजपा में विलय कर दिया है। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की मौजूदगी में पीसी जॉर्ज ने भाजपा का दामन थाम लिया। पीसी जॉर्ज के भाजपा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा उनके नेतृत्व में केरल जनपक्षम का बीजेपी में शामिल होने से आने वाले चुनावों में पीएम मोदी का समर्थन करने वाली ताकतों को मजबूती मिलेगी। केरल के पास पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में एक बड़ा समर्थन समूह होगा।