प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिग्गज नेता शरद पवार एक मंच पर होंगे। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट और विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की बढ़ती सक्रियता के बीच पुणे में बनने वाला यह नजारा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। पवार के राजनीतिक साथी दल शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने भी तंज कस दिया है। पार्टी ने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए इसे ‘आश्चर्य’ बताया है। साथ ही 82 वर्षीय एनसीपी नेता को नसीहत भी दे दी है।
मंगलवार को पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक अवॉर्ड दिया जाएगा। खास बात है कि यह अवॉर्ड उन्हें पवार ही देंगे।
संपादकीय के अनुसार, ‘दूसरा आश्चर्य यह है कि श्रीमान शरद पवार। महीने भर पहले मोदी ने ही शरद पवार की पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए व तुरंत उनकी पार्टी तोड़ दी। महाराष्ट्र की राजनीति को दलदल बनाकर छोड़ दिया, फिर भी शरद पवार पुणे में आज एक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मोदी की आवभगत करेंगे।’