PM Modi ने ब्राजील को सौंपी G20 की अध्यक्षता, राष्ट्रपति लूला ने कहा- UNSC में शामिल हों नए देश

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा- UNSC में नए देश शामिल हों, वर्ल्ड बैंक में भी हिस्सेदारी बढ़े

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्‍ली में G-20 समिट के आखिरी दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपी और समिट का समापन किया। अब अगले साल G20 समिट ब्राजील में होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 की अध्‍यक्षता के लिए ब्राजील राष्‍ट्रपति लूला डा सिल्वा को बधाई भी दी। फिर उन्‍होंने कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है।

नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखने की बात  

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे। वहीं, ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा। दुनिया को वैश्विक भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी।

इससे पहले तीसरे सेशन के दौरान घोषणा पत्र पर औपचारिक मुहर लगाई गई। शिखर सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पौधे भेंट किए। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन वियतनाम दौरे के लिए रवाना हो गए। इससे पहले G-20 लीडर्स और मेहमान देश के नेताओं ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।