मकर संक्रांति पर PM Modi ने की गौ-सेवा

चारा खिलाते हुए तस्वीरें हो रही वायरल

नई दिल्ली: मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया है। यह पहला मौका नहीं है कि जब दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौ-प्रेम को देखा है। इससे पहले, पिछले साल भी जब वो वारंगल शहर में भद्रकाली मंदिर पहुंचे थे तब भी उनको गौ-सेवा करते देखा गया था। बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर आज पीएम मोदी ने अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया है। जिसको लेकर के प्रधानमंत्री का फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। आप तस्वीर में देख सकते है कि पीएम मोदी गायों के बीच में बैठकर घास खिलाते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में यह पहली बार नही है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौवंशों के साथ प्रेम करते हुए तस्वीर सामने आया हो। इसके पहले पिछले साल भी वारंगल शहर में भद्रकाली मंदिर में गायों के सेवा करते हुए पीएम मोदी को देखा गया था।