भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किए गए पीएम मोदी, देश के लोगों को किया समर्पित

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (22 मार्च) को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भूटान के राजा ने उनको ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने वाले पहले गैर-भूटानी व्यक्ति हैं। वहीं, स्थापना के बाद से अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है।

पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं। वहीं, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। मुझे भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है।

देशवासियों को समर्पित किया पुरस्‍कार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर पुरस्कार विशेष होता है, लेकिन जब आपको किसी देश से पुरस्कार मिलता है तो इससे पता चलता है कि दोनों देश सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। मैं प्रत्येक भारतीय के आधार पर इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं। उन्‍होंने आगे कहा कि भारत और भूटान के बीच संबंध जितने प्राचीन हैं, उतने ही नए और समकालीन भी हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बना तो मेरी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान जाना मेरे लिए स्वाभाविक था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह सम्मान 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित किया है।