नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के दिग्गज मंत्रियों ने भी अपनी कमर कस ली है और पार्टी के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है। जिलों में जाकर जनता को लुभाने का दौर शुरू हो गया है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी खुद मोर्चा संभालते हुए अपने पार्टी का प्रचार शुरू कर दिया है।
खबर है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के ठीक बाद PM मोदी भी एक्शन में आ गए हैं। वो भी एक के बाद एक लगातार दौरे करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में लगे हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को सहारनपुर के दौरे पर होंगे जहां वो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें, सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा राधा स्वामी सत्संग भवन में होगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं। जनसभा के दौरान ड्रोन कैमरों से पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगहबानी करेगी। इसके साथ ही नौ फ्लाइजोन रहेगा। कोई भी हेलिकाॅप्टर और विमान जिले के ऊपर से होकर नहीं गुजरेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में 50 राजपत्रित अधिकारी, 100 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1500 पुरुष और महिला कांस्टेबल। पांच कंपनी पीएसी सहित के अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने को प्लान तैयार किया जा रहा है। कहीं भी जाम न लगे, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस तैनात रहेगी।