नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आप नेता संजय सिंह जेल से छूटने के बाद आम आदमी पार्टी के दफ़्तर पहुँचे. संजय सिंह को एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दी थी. जेल से बाहर निकलने के बाद भाजपा पर जमकर बयानबाजी की है.
आपको बता दें कि आप सांसद संजय सिंह ने अपने संबोधन में बीजेपी पर हमला बोलते हुऐ कहा है कि आप आंदोलन की कोख से जन्मी पार्टी है, कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहे, हम आंदोलन की कोख से जन्मे हैं, हम जनता को सुख सुविधाएं देना चाहते हैं, ये हमें डराना चाहते है, किसी की बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं है.
जेल से छूटने के बाद वो पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुँचे. वहां सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले और उनसे संजय सिंह ने आशीर्वाद लिया और फिर सीधा आम आदमी पार्टी के दफ़्तर पहुँच गए.