अखिलेश यादव के फैसलों पर जंयत चौधरी ने ली चुटकी, बोले- कुछ घंटों के लिए…

Jayant Chaudhary News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी फैसलों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने तंज कसा और कहा कि सपा में कुछ घंटों के लिए ही टिकट मिलता है. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव द्वारा बार-बार प्रत्याशी बदलने के फैसलों पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सपा में कुछ घंटों के लिए ही टिकट मिलता है और जिनका टिकट नहीं कटा है वो उनका नसीब है. जयंत ने एक्स पर लिखा, ‘विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…’

बार-बार प्रत्याशी क्यों बदल रहे अखिलेश ?

दरअसल सपा बार-बार कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल रहे हैं. मुरादाबाद के बाद अब मेरठ सीट पर फिर से प्रत्याशी बदलने की चर्चा है. वो भी ऐसे समय में जब सपा प्रत्याशी बुधवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके थे. लेकिन, आखिरी वक्त में अखिलेश ने अतुल प्रधान का टिकट काटकर मेरठ की पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया है. इससे पहले सपा ने इस सीट से अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

मेरठ के साथ सपा अध्यक्ष ने बागपत सीट से भी प्रत्याशी को बदल दिया है. इस सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार मनोज चौधरी का टिकट बदल अब अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बना दिया है. अतुल प्रधान का टिकट कटने पर जयंत चौधरी के करीबी और रालोद प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भी निशाना साधा और कहा अतुल प्रधान को गुर्जर होने की सजा मिली है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘गुर्जर होने की सजा मिली है आपको, बागपत में जाट होने की. समाजवादी पार्टी को जाट और गुर्जर समाज से खास नफरत है.