नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण पीएम की यात्रा को स्थगित किया गया है. अब दोनों देश के राजनयिक नई तारीखों के लिए काम कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भूटान के पारो एयरपोर्ट पर मौसम की स्थिति खराब होने के चलते 21-22 मार्च 2024 को पीएम मोदी की भूटान यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. अब नई तारीखों के लिए दोनों देशों के राजनयिक नए सिरे से बातचीत करेंगे.
बता दें कि भूटान के पीएम टोबगे हाल में 5 दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे. जनवरी 2024 में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी. अपनी यात्रा के दौरान टोबगे ने पीएम मोदी और प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. इसके अलावा और भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. टोबगे ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें भूटान आमंत्रित किया था जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया था. ऐसे में पीएम आज भूटान जाने वाले थे.