बरेली: अपर जिला अधिकारी प्रशासन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने भमोरा और आंवला में लगे समस्या समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं और कुछ का मौके पर ही निस्तारण करवाया। साथ ही उन्होंने अन्य समस्याओं को समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दिया।
समस्या समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी गोविंद मोर्य, नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह के अलावा राजस्व विभाग के अलावा पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा अपनी शिकायतें व समस्याएं लाए लोगों की उपस्थिति रही।