Bharat Jodo Nyay Yatra: काँग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने जा रही है। काँग्रेस प्रवाता अंशु अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया है की 19 फरवरी को ये यात्रा अमेठी पहुंचेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा, प्रतापगढ़ जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अठेहा से निकलकर अमेठी विधानसभा के ककवा में दाखिल होगी।
इस दौरान अमेठी में जनसभाओं को राहुल गांधी संबोधित करेगें। गौरीगंज के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। वहीं, फुरसतगंज में रात्रि विश्राम किया जाएगा, अमेठी के बाद महाराजपुर होते हुए गौरीगंज, गांधीनगर, जायस और फुरसतगंज के रास्ते भारत जोड़ों न्याय यात्रा रायबरेली की तरफ रुख करेगी।
बता दें की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी को प्रवेश करेगी। नेशनल इंटर कालेज, सैयदराजा में जनसभा के बाद पदयात्रा कर राहुल अघोरेश्वर भगवान राम की भूमि पड़ाव, चंदौली में डेरा डालेंगे। इस भूमि पर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 फरवरी को गोलगडा मंदिर मार्ग से न्याय यात्रा प्रारंभ होगी।
राहुल की यात्रा का रोडमैप
-16 फरवरी को चंदौली
-17 फरवरी को वाराणसी-भदोही
-18 को प्रयागराज
-19 प्रतापगढ़-अमेठी
-20 फरवरी को अमेठी-रायबरेली-लखनऊ