प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रतापगढ़ स्थित कुंडा विधायक और जनसत्तादल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खुलकर विरोध में आ गए हैं. वोटिंग के दिन राजा भैया ने कहा कि सिटिंग MP और बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के ख़िलाफ़ Anti Incumbancy है.
इससे पहले राजा अपने समर्थकों को कौशांबी, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ की तीन सीटों पर सपा को समर्थन के लिए कह चुके हैं. राजा की पार्टी जनसत्ता दल के नेताओं ने आधिकारिक तौर पर सपा का समर्थन किया है और सपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा की है.कौशांबी से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज राजा भैया के इस समर्थन के चलते अपनी जीत पक्की बता चुके हैं.
बीजेपी के इस नेता से नाराज हैं राजा भैया?
बीते दिनों राजा भैया ने भारतीय जनता पार्टी या सपा, दोनों को समर्थन करने से मना कर दिया था. राजा भैया ने अपने समर्थकों से वार्ता के बाद मीडिया को जानकारी दी थी कि उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता, जिसे चाहें उसे अपना समर्थन और मत दे सकते हैं. राजा भैया ने सपा के साथ जाने के संकेत तभी दे दिये थे जब उनकी कौशांबी में सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज से मुलाकात हुई थी और सपा नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
माना जाता है कि राजा भैया, विनोद सोनकर से काफी नाराज हैं. विनोद सोनकर, कौशांबी में बीजेपी प्रत्याशी हैं. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने कुछ एक मौकों पर राजा भैया के खिलाफ बयानबाजी की थी. हालांकि जब बीते दिनों केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान राजा भैया से मिलने बेंती पहुंचे थे तब विनोद सोनकर भी उनके साथ थे.