बरेली: पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली द्वारा निर्देशित लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्भय बेनीवाल प्रेसिडेंट इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली, सौभाग्य चौधरी ट्रेजरार इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली, राजेश जॉली फाउंडर चेयरमैन इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली एवं मैनेजर जीआरएम स्कूल बरेली और अमनदीप बग्गा चेयरमैन बेदी इंटरनेशनल स्कूल बरेली सहित पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमेन पारुष अरोरा, प्रिंसिपल ममता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति मे प्रारंभ हुए तीन दिवसीय इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस प्रकार रहा आज का परिणाम
सेमीफाइनल बालक वर्ग में अल्मा मातेर ने जीआरएम दोहरा रोड को 4 -1, 4 – 0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई l
अंडर 19 बालक वर्ग में अल्मा मातेर ने जीआर एम नैनीताल रोड 4- 0, 4- 3 से, जीडी गोयनका ने माधवराव सिंधिया को 4- 0, 4- 1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई l
अंडर 19 फाइनल बालिका वर्ग में अल्मा मातेर ने सेंट जेवियर को हराकर विजय प्राप्त की।
क़्वार्टर फाइनल अंडर 12 बालक वर्ग में अल्मा मातेर के जश्न , राजवीर, जीआरएम दोहरा के रोशील, चिक्कर के आरिश और जीडी गोयनका स्कूल के भाविक ने सेमिफाइनल में जगह बनाई l
क़्वार्टर फाइनल अंडर 14 बालक वर्ग में जीआरएम दोहरा के अक्षय, एकलव्य जीआरएम नैनीताल के कबीर ने सेमिफाइनल में जगह बनाई l
क़्वार्टर फाइनल अंडर 18 बालक वर्ग में जीडी गोयनका के तनिष्क सोंधी, अल्मा मातेर के देव और देवांश ने सेमिफाइनल में जगह बनाई l