वार्षिक अधिवेशन में उठे मुद्दे, 80 वर्ष से अधिक उम्र के 10 सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मानित

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

बस्ती: सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता और जिला मंत्री उदय प्रताप पाल के संचालन में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श के साथ ही रचनात्मक योगदान के लिये 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले सेवा निवृत्त 10 कर्मचारियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा एलके पाण्डेय के संयोजन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों का उपचार, जांच कर निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया।

अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये एसोसिएशन के अम्बेडकर अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, दयाशंकर वर्मा और महेश चन्द्र त्रिपाठी, मण्डलीय सचिव अवधेश यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन सेवा निवृत्त कर्मचारियों के हित में लगातार संघर्षरत है, हमें एकजुटता बनाये रखना होगा। अधिवेशन को मुख्य रूप से अनिरुद्ध त्रिपाठी, अखिलेश कुमार पाठक, राधेश्याम त्रिपाठी, विद्युत कर्मचारी संघ अध्यक्ष एएन सिंह, अखिल भारतीय स्टेनोग्राफर संघ अध्यक्ष विश्वनाथ पाण्डेय आदि ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अतिथियों को सम्मानित करने के साथ ही रामदत्त जोशी, वकील प्रसाद दूबे, जटाशंकर सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, राम बहादुर सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, चन्द्र किशोर श्रीवास्तव, सूर्यनरायन मणि त्रिपाठी, राम मूर्ति सिंह, शीतल प्रसाद पाण्डेय आदि को अंग वस्त्र, प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन को मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनाथ, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ई. रामचन्द्र शुक्ल, केशव प्रसाद दूबे, देवी प्रसाद शुक्ल, सत्यनाम सिंह, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, छोटेलाल यादव आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा कराने की दिशा में चुप्पी साधे हुये हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।