गाजीपुर में सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस और डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत

गाजीपुर: गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार (10 जून) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बरेसर थाना क्षेत्र में मुस्सेपुर गांव के समीप खड़े डंपर में अयोध्या से आ रही बस टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस हादसे के दौरान टूरिस्ट बस में 35 से 40 लोग सवार थे, जो अयोध्या से बिहार जा रहे थे। बस में सवार यात्री अयोध्या में रामलला का दर्शन करके बिहार जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की बचाव दल घटनास्थल पर चार एम्बुलेंस टीम के साथ बचाव दल में लग गए। वहीं घायलों को गाजीपुर और मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस चालक को आई नींद की झपकी के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं, जो अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस बिहार के विक्रमगंज जा रही थी। सुबह पांच बजे बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंफर में पीछे से टकरा गई। माना जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस कारण की जांच कर रही है।