अयोध्या: प्रदेश भर में जहां बदमाशों-माफियाओं का खेल खत्म हो चुका है, वहीं लकड़कट्ट इस समय बेस कीमती पेड़ों को काटने में कोई कोर कसर नहीं रख रहे हैं। सूत्रों द्वारा बताया गया कि तरुण थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत धौरहरा अचरजी के पूर्व में बेखौफ होकर प्रबंधित पेड़ों पर दिनदहाड़े आर चला कर एक महुआ का विशाल का पेड़ काट कर उठा ले जाया गया, जबकि दूसरा महुआ का पेड़ कटा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि एक पेड़ विशाल का है महुआ का और खड़ा है उसकी भी खरीदारी हो चुकी है, सिर्फ उसे जमीदोज करना बाकी है। इस तरह भी तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगत चौकी के अंतर्गत उपरोक्त गांव में लकड़कट्टों का कहर जारी है। ठंड की आड़ लेकर लकड़कट्टे इस समय क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुलिस जितना उदासीन बनी हुई है लकड़ी कट उतना ही तेज गति से अपने अवैधानिक धंधों को बढ़ाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। किंतु वन विभाग व पुलिस हाथ पैर हाथ धरी बैठी हुई है।
हरियाली पर चल रहा आरा, जिम्मेदार मौन
दो विशाल काय महुआ के पेड़ पर चला आरा
Next Post