एसबीआई साऊंघाट प्रबंधक पर मनमानी का आरोप

पीड़ित प्रबोध ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

बस्ती: बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बनकटवा निवासी अरविन्द प्रबोध मिश्रा ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक साऊंघाट के साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर अपना खाता संख्या नाम परिवर्तित कर शुरू कराये जाने का आग्रह किया है। भेजे पत्र में अरविन्द प्रबोध मिश्रा ने कहा है कि उनका एक खाता संख्या भारतीय स्टेट बैंक साऊंघाट में उदित कुमार मिश्रा के नाम से चल रहा था।

उन्होंने अपना नाम परिवर्तित कर अरविन्द प्रबोध मिश्रा कर लिया और शाखा प्रबंधक रागिनी पाण्डेय से नाम परिवर्तित कर खाता शुरू कराने का आग्रह किया। इस पर रागिनी पाण्डेय ने कुछ प्रपत्र मांगे जिन्हें उपलब्ध करा दिया गया, किन्तु शाखा प्रबंधक रागिनी पाण्डेय ने आक्रोश में आकर अरविन्द प्रबोध मिश्रा को गार्ड से खिंचवाकर बैंक से बाहर कर दिया और पुरानी बस्ती थाने में उनके विरुद्ध मनगढन्त तहरीर दे दिया। अरविन्द प्रबोध मिश्रा के अनुसार इस प्रकरण में जब वे हड़िया चौकी के दारोगा और अधिवक्ता के साथ भारतीय स्टेट बैंक साऊंघाट पहुंचे इस पर भी शाखा प्रबंधक रागिनी पाण्डेय न जाने क्यों बुरी तरह भड़क गईं और कहा कि साक्ष्य अपर्याप्त है। अरविन्द प्रबोध मिश्रा ने शाखा प्रबंधक रागिनी पाण्डेय को रजिस्टर्ड समस्त साक्ष्य भेजा है और आग्रह किया है कि उनका नाम परिवर्तन कर दिया जाय। उन्हें आशंका है कि शाखा प्रबंधक रागिनी पाण्डेय उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का षड़यंत्र कर सकती है। अरविन्द प्रबोध मिश्रा ने अपना खाता नाम परिवर्तित कर शुरू कराने और शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने का आग्रह किया है। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।