बस्ती: कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत देने के लिये सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। भदावल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संयोजक गौहर अली के नेतृत्व में शहर के महिला चिकित्सालय, जिला अस्पताल, दक्षिण दरवाजा चौराहा, रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था की गई है। पं. सुनील कुमार भट्ट, राहुल कुमार, अखिलेश राज, आशुतोष राय आदि योगदान दे रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निजी प्रयास से जितना संभव हो पा रहा है अलाव की व्यवस्था प्रमुख स्थानों पर की गई है जिससे कडाके की ठंड, गलन और घने कुहरे में लोगों को कुछ राहत मिल सके। जितना संभव होगा प्रयास जारी रहेगा। पं. सुनील कुमार भट्ट ने कहा कि पर्यावरण रक्षा के साथ ही संकट के समय नागरिकों का यथा संभव सहयोग किया जाता है।
सामाजिक संगठन ने किया अलाव जलाने की पहल
शहर के कई स्थानों पर किया अलाव जलाने का प्रबंध
Prev Post