फिल्‍म ‘औरों में कहां दम था’ में शांतनु ने निभाया अजय देवगन का युवा किरदार, कहा- कुछ कर्म संबंध है

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्‍टर शांतनु माहेश्वरी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के किरदार का यंग वर्जन निभाया है। इस फिल्म से पहले भी दोनों एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, दोनों ने एक साथ कोई किरजार नहीं निभाया है। हाल ही में शांतनु माहेश्वरी ने अजय देवगन के हुनर और सिनेमा की उनकी समझ को लेकर तारीफ की है।

हाल ही में शांतनु माहेश्वरी ने एक बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि अजय सर के साथ मेरा कुछ कर्म संबंध है। मैंने जब शो जीता था, तब उन्होंने ही मुझे खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी दी थी। गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी उपस्थिति और अब मैं औरों में कहां दम था में उनका युवा रोल निभा रहा हूं। मेरा मतलब है कि कुछ तो कनेक्शन है।’

सुपरस्टार के साथ काम करके उत्साहित हैं शांतनु

शांतनु ने आगे अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे ईमानदारी से लगता है कि वह हमारी इंडस्ट्री के उन कुछ सुरस्टार्स में से एक हैं, जो अपने प्रोजेक्ट्स के चुनाव में बहुमुखी रहे हैं। यह उनकी सभी फिल्मों को क्रेडिबिलिटी देता है। मैं वास्तव में उनके काम के चुनाव की प्रशंसा करता हूं। उनके साथ जुड़ना वास्तव में मेरे लिए सम्मान की बात है।’

बता दें कि शांतनु ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक प्रेमी लड़के अफशान रजाक की भूमिका निभाई थी। आलिया भट्ट द्वारा अभिनीत इस फिल्म में विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा और जिम सर्भ जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं, फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की बात करें तो अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर जैसे सितारे भी नजर आए हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।