एंटरटेनमेंट डेस्क: डीके और राज द्वारा निर्मित व निर्देशित ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज फर्जी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। याद हो कि फर्जी में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
बता दें इसकी कहानी एक निराश कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि नकली पैसे बनाने का काम करता है। दूसरी ओर आठ-एपिसोड की यह सीरीज 10 फरवरी, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई, जिसे सकारात्मक समीक्षा मिली और यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय स्ट्रीमिंग सीरीज बन गई। वहीं अब ‘फर्जी’ के सीक्वल पर चर्चाएं तेजी से शुरू हो गई हैं।
इस दिन शुरू हो सकती है शूटिंग
वहीं सीरीज की शूटिंग और रिलीज को लेकर अभिनेत्री राशि खन्ना ने बड़ा अपडेट दिया है, जहां फर्जी में राशि ने भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ विश्लेषक का किरदार निभाया था, जोकि नकली नोटों की पहचान करने में माहिर थीं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि फर्जी 2 की शूटिंग अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि राज सर और डीके सर के पास अभी बहुत काम है, जहां उनके पास सिटाडेल हनी बनी आने वाली है और फिर द फैमिली मैन 3 है। इसके बाद वह शायद फर्जी 2 पर काम करना शुरू करेंगे।