फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत छह लोगों की मौत

फतेहपुर: जिले में कई जगहों पर शुक्रवार शाम जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने की भी कई घटनाएं हुईं। इनमें एक मासूम सहित छह लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान निवासी 50 वर्षीय कैलाश यादव, 58 वर्षीय सीताराम यादव और कुंवर यादव का 16 वर्षीय पुत्र अमन यमुना कछार में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी और तीनों पूर्व प्रधान राम सिंह के खेत में महुआ के पेड़ के नीचे बारिश खड़े हो गए। इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से कैलाश और सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन गंभीर रूप से झुलस गया। उसे गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

इन क्षेत्रों में भी हुईं घटनाएं

इसके अलावा औगासी रोड पर बरगद के पेड़ के नीचे बंधी किसान शोभा यादव की भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौत हो गई। जाफरगंज थाना के ककोरा गांव निवासी छोटे यादव जंगल में मवेशी चराने गए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भैसों की मौत हो गई, जबकि पशु पालक छोटेलाल बाल-बाल बच गए। सुल्तानपुर घोष थाना के अजतूपुर में बारिश में आम बीनने गई नौ वर्षीय मासूम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, चांदपुर थाना के धाना गांव में मवेशी चराकर लौट रहे 45 वर्षीय दयाशंकर की रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

घटनाओं पर एसडीएम ने क्या कहा?

एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले की तीनों तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली से जनहानि की घटनाएं हुईं। खागा तहसील में एक महिला और 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं, सदर तहसील के देवलान गांव में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें दो पुरुषों की मौत हो गई। एक 14 साल के बच्चे का इलाज चल रहा है। बिंदकी तहसील में ग्राम थाना मजरे रिठवा में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इन सभी घटनाओं में मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम को मौके पर पहुंचने को कहा गया है। तत्काल शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं। सभी लोग फील्ड में हैं और हमारी संवेदना व पूरा सहयोग परिजनों के साथ है।