शेयर मार्केट में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा तो निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर

नई दिल्‍ली: इस सप्‍ताह के तीसरे तीन यानी बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। आईटी शेयरों में बढ़त की वजह से बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा तो वहीं, निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,316 पर पहुंच गया।

आज निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आईटी शेयरों की मजबूती, एक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले, जिसके ब्याज दरों के लिए निकट अवधि की दिशा को प्रभावित करने की उम्मीद है बाजार में यह मजबूती दिखी। सुबह 10 बजकर छह मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 501 अंक की बढ़त के साथ 76,942 अंक पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 143 अंक की बढ़त के साथ 23,408 पर था।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

शेयर मार्केट में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा तो निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

शेयर मार्केट में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा तो निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर

शेयर मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 111 करोड़ के शेयर बेचे तो वहीं, घरेलू निवेशकों ने 3193 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। पिछले एक सप्‍ताह में क्रूड ऑयल के स्टॉक में अपेक्षा से अधिक गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 37 सेंट यानी 0.45% बढ़कर 82.29 प्रति बैरल पर पहुंच गया।