शेयर बाजार में सेंसेक्स 1656 अंक टूटा, निफ्टी भी 24250 से नीचे पहुंचा

नई दिल्‍ली: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1600 अंकों से अधिक फिसल गया। अमेरिका में संभावित मंदी की आशंका के कारण निवेशकों को की ओर से जोखिम वाली परिसंपत्तियों से दूर करने के बीच सेंसेक्स सोमवार के सत्र में 2,400 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला।

दूसरी ओर, निफ्टी भी बिकवाली के बाद कमजोर होकर 24200 के नीचे पहुंच गया। शुरुआती काराबार के दौरान टाइटन के शेयरों में 9% तक की गिरावट दिखी। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10.24 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपये रह गया। सोमवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.7525 पर पहुंच गया।

बाजार में गिरावट का कारण

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में तेज गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंक से प्रेरित है। अमेरिका में जुलाई में रोजगार सृजन में गिरावट दिखी है। बेरोजगारी दर में 4.3% की तेज वृद्धि आई है।। मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव भी बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण है। आज सुबह निक्केई में 4% से ऊपर की गिरावट जापानी बाजार में संकट का एक संकेतक है। निवेशकों को इस करेक्शन में खरीदारी करने की जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। बाजार के स्थिर होने का इंतजार करें।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में गिरावट का कारण

शेयर बाजार में सेंसेक्स 1656 अंक टूटा, निफ्टी भी 24250 से नीचे पहुंचा

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

शेयर बाजार में सेंसेक्स 1656 अंक टूटा, निफ्टी भी 24250 से नीचे पहुंचा