नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह नमाजियों को लात मारता नजर आ रहा है।
इस मामले के बढ़ने पर दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया और पुलिस थाने का घेराव किया। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एमके मीणा ने कहा कि मामले की एन्क्वायरी शुरू हो गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | DCP North Manoj Kumar Meena says, "Action has been taken against the police officials seen in the viral video. The police post in charge has been suspended. Disciplinary action is being taken. The situation has been normalized…Traffic has been opened…" https://t.co/SKU1IcOXF7 pic.twitter.com/isnXS0Whl9
— ANI (@ANI) March 8, 2024
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पोस्ट किया था वीडियो
नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये। pic.twitter.com/SjFygbQ5Ur
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 8, 2024
वायरल वीडियो के अनुसार, पुलिस अफसर सड़क पर नमाज कर रहे लोगों में एक शख्स को पीछे से लात मारता है। कुछ अपशब्द भी कहता है। इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को भी लात मारता है। फिर नमाज कर रहे लोगों को वहां से जाने के लिए कहता है। सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी के बाद कई लोग वहां एकत्रित हो जाते हैं और उससे बहस करते हैं। कई लोग पुलिस वाले का वीडियो बना रहे हैं। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एमके मीणा ने कहा कि मामले की एन्क्वायरी शुरू हो गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।