भदोही: अगर दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली मिल सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं? मैं अपने विधानसभा में गरीबों का फ्री इलाज कराता हूं और यहां के विधायक क्यों नहीं कर सकते? गरीबों को बर्बाद करने में सबसे अहम भूमिका शराब की है, इसलिए पूरे प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए।
यह बातें शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लक्षापुर में आयोजित वंचित और शोषित जागरण जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि शोषण व अन्याय के खिलाफ बगावत का नाम है सुभासपा, इसलिए अन्याय के खिलाफ बगावत जारी रहेगी।
पहले लोग अंग्रेजों के गुलाम थे, अब नेताओं के हैं
ओपी राजभर ने कहा, अब वंचितों के शोषण करने का समय खत्म हो गया है, क्योंकि वंचित अब शोषण करने वालों के खिलाफ बगावत करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग अंग्रेजों के गुलाम थे, अब नेताओं के गुलाम हैं। आरक्षण का लाभ शोषित और वंचितों को नही मिला पा रहा है, जबकि सत्ता एवं प्रशासन की शीर्ष कुर्सी पर बैठे लोग ही यह लाभ ले रहे हैं।
एक देश एक शिक्षा की वकालत की
राजभर ने एक देश एक शिक्षा की वकालत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मुफ्त मिलेगी तो बच्चे शिक्षित होंगे और अपना हक प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जब मैं 2007 में पहली बार मंत्री बना तो देखा कि बच्चे होमगार्ड का ड्रेस पहनकर आते थे। हमने उस पर रोक लगवा दिया और शूट-बूट, टाई में बच्चों के स्कूल आने की व्यवस्था कराई। पार्टियों में मंत्री बनने वाले लोग सदन में जाकर जनता की आवाज उठाना भूल जाते हैं।
इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेंहीलाल सेठ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जितेंद्र राजभर, रेखा देवी, सन्तोष राजभर, विनोद राजभर, कमलेश सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।