हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में 30 मार्च को बोरी में बंद मिले महिला के शव की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या उसके पिता ने ही अपने चचेरे साले के साथ मिलकर की थी। इस मामले में बेटी के ससुरालियों को फंसाने के लिए पिता ने उसके पति सहित चार ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि 30 मार्च की सुबह हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में परसापुर भैरमपुर मार्ग पर सड़क किनारे प्लास्टिक की बोरी में एक महिला का शव मिला था। पास ही एक बैग भी मिला था, जिसमें आधार कार्ड भी था। इसी के जरिए महिला की शिनाख्त सुनैना (22) के रूप में हुई थी। घटना को लेकर मृतिका के पिता सुरसा थाना क्षेत्र के कमरौली निवासी ज्ञानेंद्र ने बेटी के पति हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा निवासी आकाश तिवारी, उसके भाई निर्मल तिवारी उर्फ गौरव व चचिया ससुर ब्रजेश कुमार और कमलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने जब घटना को लेकर जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मृतिका के पिता ज्ञानेंद्र द्विवेदी और उसके चचेरे साले टड़ियावां थाना क्षेत्र के हर्रैई निवासी राम गोपाल को सोमवार सुबह करीब सात बजे हरदोई बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि सुनैना का रवैया ठीक न होने के कारण परिजन बेहद परेशान थे। पुलिस के अनुसार पिता ज्ञानेंद्र ने कई बार सुनैना को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। अलग-अलग लोगों से उसके संबंध होने से ज्ञानेंद्र नाराज था।
उन्होंने बताया कि इसी कारण उसने चचेरे साले राम गोपाल के साथ मिलकर सुनैना की हत्या कर दी और शव बोरी में बंद कर फेंक दिया। पुलिस ने ज्ञानेंद्र की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया। इनके पास से मृतिका का एक बैग भी बरामद हुआ है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।