Swami Prasad Maurya News: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में हैं। दरअसल, सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी खुद की पार्टी बनाने जा रहे हैं। अपने आवास पर एक प्रेस कोन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है की सपा में शामिल होने के बाद लगातार सपा का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है। कुछ जज्बाती ताकते समाजवादी पार्टी के नाम का लाभ तो लेती है लेकिन उसके वोट बैंक के साथ खिलवाड़ करती हैं। जब जब मैंने ऐसा कोई कदम बढ़ाया तो उसे निजी बयांन कहकर उसका उपहास उड़ाया गया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है की लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं। देश में बेरोजगारी है महंगाई है चरम पर है। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। जातिवार जनगणना की लंबे समय से मांग चल रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। हमे जहां सड़क पर निकालकर लड़ाई करनी चाहिए, हम केवल घर पर बैठ करके तमाशा देख रहे हैं।
उन्होने सपा पर तंज़ कसते हुए कहा की एक राष्ट्रीय महासचिव का बयान पार्टी का हो जाता है और दूसरे राष्ट्रीय महासचिव का बयान निजी हो जाता है। ऐसा भेदभाव पूर्ण पद मुझे नहीं चाहिए। मैं भेदभाव के लिए ही लड़ता हूं, मैं भेदभाव के लिए ही लड़ाई लड़ रहा हूं और अगर मेरे साथ ही भेदभाव होता है, पद के साथ भेदभाव होता है गरिमा के साथ भेदभाव होती है तो स्वाभाविक रूप से मैं उसका प्रतिकार करूंगा। जो 13 फरवरी के पत्र में स्पष्ट है।