नई दिल्ली: आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी बिभव कुमार को मंगलवार (21 मई) को मुंबई ले गई। पुलिस का कहना है कि बिभव ने आईफोन फॉर्मेट करने से पहले उसका डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर कर दिया था। उसी डेटा को हासिल करना है।
वहीं, केस की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। SIT को नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के भी तीन अधिकारी हैं। इनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां केस दर्ज किया गया था। एसआईटी अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
सीएम आवास में मौजूद स्टाफ से हुई पूछताछ
उधर, पुलिस ने 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के वक्त सीएम आवास में मौजूद में स्टाफ से पूछताछ की और बयान दर्ज किए। पुलिस ने अब तक जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए, उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिंक लेबोरेट्री (FSL) भेज दिया है।