वाराणसी: पिछले तीन दिनों से मखमली धूप खिल रही है, लेकिन बर्फीली हवा के सामने बेअसर साबित हो रही। ऐसे में वाराणसी में कड़ाके की ठंड और गलन का दौर जारी है। वहीं रात व सुबह के वक्त घना कोहरा का प्रकोप भी बरकरार है। इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग सात डिग्री नीचे रहा। ऐसे में गलन बढ़ने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा।
बुधवार की सुबह वाराणसी में घना कोहरा रहा। इसके चलते विजिबिलिटी काफी कम रही। मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास थोड़ी धूप खिली। इससे लोगों को राहत मिली। लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि पछुआ हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से गलन का असर रहा। इससे धूप बेअसर रही। पिछले 24 घंटे में धूप के चलते तापमान में महज 0.5 डिग्री सेल्सियस की ही वृद्धि दर्ज की गई है। तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से सात डिग्री कम रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और सामान्य से तीन डिग्री नीचे यानी 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।