उद्योगों को चौपट करवा के मानेगा बिजली विभाग का ठेकेदार

फतेहपुर: फतेहपुर में बिजली विभाग का ठेकेदार उद्योगों को चौपट करवा के मानेगा। तभी तो यह ठेकेदार जहानाबाद, बकेवर, बिंदकी में लंबे समय से काम नहीं करवा रहा है। अधिकारियों को यह जानना बहुत जरूरी है कि उनके ठेकेदार कैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। मामले पर अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री ने ठेकेदार को फटकार लगाई है। वहीं, बिजली विभाग पर लघु उद्योग भरती ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल से होगी।

जहानाबाद के किसान ग्रामोद्योग उद्यमी ने इस वर्ष फरवरी माह में लोड बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उन्हें एस्टीमेट नहीं मिल रहा था। जैसे-तैसे उन्होंने मामले को लघु उद्योग भरती से मामले को अवगत कराया। फिर उद्योग बंधु की बैठक में तत्कालीन जिलाधिकारी के समक्ष यह बात पहुंची। 18 अप्रैल को जिलाधिकारी के आदेश देते ही 26 अप्रैल, 2023 को 4 लाख 20 हजार से अधिक रकम का भुगतान कर दिया। इसके बाद से आजतक कुछ नहीं हुआ। इसी तरह बकेवर के रहने वाले अनुराग गुप्ता ने लाइट शिफ्टिंग के लिए 19 लाख से अधिक का एस्टीमेट दिया, लेकिन इस पर भी कुछ नहीं हुआ। इतना ही नहीं बिंदकी में उमराव राइस मिल का बिजली लोड आज तक नहीं बढ़ सका है।

लउभा जिलाध्‍यक्ष सतेंद्र सिंह ने UPPCL चेयरमैन को लिखा पत्र   

अब भला एक साथ तीन-तीन उद्योगों में ठेकेदार कुंडली बैठ जाएगा तो उद्योग कैसे चलेंगे। सभी ने लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह से मुद्दे को उठाया है। मामले पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल को पत्र लिखा है। वहीं, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अपने विभाग के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए लोड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। देखने वाली बात होगी कि ठेकेदार अपने विभागीय अधिकारियों की सुनता है या फिर वही ढाक के तीन पात होंगे?

 

उद्योगों को चौपट करवा के मानेगा बिजली विभाग का ठेकेदार