गूगल में छंटनी का सिलसिला जारी, अब कंपनी की इस टीम में गई नौकरी!  

नई दिल्‍ली: पिछले कुछ सप्‍ताह में गूगल ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीईओ सुंदर पिचाई की अगुवाई वाली गूगल कंपनी ने अब ‘सस्ते’ श्रम को प्राथमिकता देते हुए अपनी पूरी पायथन टीम को निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने कंपनी की श्रम लागत कम करने के लिए अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को बहाल करने का फैसला किया है।

इससे पहले बिजनेस इनसाइडर ने हाल ही में खुलासा किया था कि गूगल ने अपने रियल एस्टेट और वित्त विभागों में नौकरियों में कटौती की है। इससे गूगल की ट्रेजरी, बिजनेस सर्विसेज और रेवेन्यू कैश ऑपरेशंस जैसी टीमें प्रभावित हुई। गूगल के वित्त प्रमुख रूथ पोराट ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर कहा था कि कि पुनर्गठन का फैसला बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन में कंपनी के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए है। इसके अलावा, गूगल ने जनवरी में भी कई टीमों में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिसमें इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और सहायक टीमें शामिल थीं।