अयोध्या में भगवान श्रीराम की लगेगी सबसे ऊंची मूर्ति

823 फीट ऊंची मूर्ति पर खर्च होंगे 3 हजार करोड़ रुपये

अयोध्या: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तो मूर्तियां बनकर तैयार हैं, साथ ही भगवान श्रीराम की एक 823 फीट ऊंची मूर्ति भी तैयार हो रही है, जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। इस मूर्ति को बना रहे हैं गुरुग्राम के मूर्तिकार नरेश कुमावत, बताया जा रहा है कि इस मूर्ति को बनाने में करीब 2 से 3 साल का वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति 823 फीट ऊंची होगी। वहीं इसके बजट की बात की जाए तो इसे बनाने में करीब 3 हजार करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते हैं। इस मूर्ति को बनाने में कई हजार टन धातु का इस्तेमाल किया जाएगा।