बरेली एयरपोर्ट से नहीं होगी दिल्ली के लिए उड़ान, जानिए क्यों बंद हुई फ्लाइट

बरेली: तीन साल तक बरेली से दिल्ली तक हवाई सफर कराने के बाद अब एलायंस एयर का अनुबंध समाप्त हो गया। लिहाजा, अब बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट नहीं मिलेगी। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने के लिए मंजूरी मांगी है लेकिन स्लॉट नहीं मिल पा रहा।

बरेली एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश अग्रवाल के मुताबिक रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत एलायंस एयर का तीन साल के लिए बरेली से दिल्ली तक उड़ान का अनुबंध था। इसके तहत 42 सीटर एटीआर विमान सप्ताह में चार दिन संचालित हो रहा था। 30 मार्च को इस अनुबंध की अंतिम तिथि थी। एयरलाइंस ने अनुबंध के नवीनीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय को नहीं भेजा। लिहाजा, अनुबंध समाप्त होने से अब उड़ान नहीं होगी। एयरलाइंस ने अनुबंध नवीनीकरण न कराने की कोई स्पष्ट वजह साझा नहीं की है।

इंडिगो चलाएगी ट्रायल फ्लाइट, स्लॉट का इंतजार

एलायंस एयर की सेवा बंद होने से पूर्व ही बरेली से दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने हवाई सफर मुहैया कराने का प्रस्ताव सौंपा था। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस ने सर्वे के बाद 78 सीटर एटीआर से बतौर ट्रायल नियमित हवाई सेवा मुहैया कराने की तैयारी की है लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। स्लॉट मिलते ही उड़ान होगी।

यात्रियों की संख्या कम होने को मान रहे वजह

बरेली से दिल्ली का एयर ट्रैफिक कम होने को इसके पीछे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब साल भर से दिल्ली के लिए एयर ट्रैफिक 50 फीसदी से भी कम मिल रहा था। वहीं, लेटलतीफी व अचानक उड़ान निरस्त होने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अभी तक शुरू नहीं हो सकी जयपुर फ्लाइट

बीते वर्ष इंडिगो एयरलाइंस ने बरेली-जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू की थी लेकिन किन्हीं वजहों से दिसंबर से इसका संचालन बंद चल रहा है, जबकि जयपुर के लिए बरेली से एयर ट्रैफिक भी 80 फीसदी से ज्यादा था। इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि के मुताबिक जयपुर की फ्लाइट का संचालन होना है, पर अभी मुख्यालय से कोई सूचना नहीं मिली है।