वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में एयरपोर्ट और मेट्रो रेलवे स्टेशन की तर्ज पर सफाई व्यवस्था होगी। यह देश का पहला मंदिर होगा जहां पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सफाई व्यवस्था के इंतजाम होंगे। मंदिर प्रशासन ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से वार्ता कर इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभावना है कि इस महीने के अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगी।
काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश से लेकर निकास तक सफाई व्यवस्था के इंतजाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे। अप्रैल के अंत तक धाम में भी एयरपोर्ट की तरह ही एसओपी (स्टैंटर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) लागू किया जाएगा। इसके तहत मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक सफाई के इंतजाम होंगे। कई चरणों में धाम में सफाई होगी। सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
फिलहाल मौजूदा वक्त में मंदिर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गई है। इसके साथ ही सीएसआर फंड से सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई गई हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर में सफाई की नई व्यवस्था अप्रैल माह के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।
यह भी जानें
- पांच लाख स्क्वायर फीट में है श्री काशी विश्वनाथ धाम
- 900 करोड़ में हुआ धाम का निर्माण कार्य पूर्ण
- 33 भवनों का किया गया है निर्माण