डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुरू होंगे ये कोर्स, जानें जानकारी

Lucknow News: लखनऊ से डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में रोजगार परक शिक्षा को लेकर के अलग-अलग बैठक जारी हैं. इन बैठकों में अलग-अलग विभाग, बच्चों के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए एक नई तैयारी शुरू कर रहे हैं. इस सत्र से विश्वविद्यालय में 10 ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. जिसमें कई विभाग अलग-अलग विषय में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू कराने जा रहे हैं.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभाग इन कार्यक्रमों को शुरू करने जा रहा है. विश्वविद्यालय का अंग्रेजी विभाग, अर्थशास्त्र विभाग , वाणिज्य विभाग, प्रबंध शास्त्र विभाग, संगीत विभाग, जैसे अलग-अलग विभागों ने नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. यह सारे कार्यक्रम सेल्फ फाइनेंस मोड़ में शुरू किए जाएंगे. इन 10 सेल्फ फाइनेंस कोर्स की शुरुआत से कई छात्रों को इसका लाभ होगा. वहीं सभी पाठ्यक्रम में अलग-अलग सीट निर्धारित है. वहीं इसमें यूजी और पीजी कोर्सो में प्रवेश CUET से होगी.

इन विषयों में शुरू हो रहे नए सर्टिफिकेट कोर्स

अंग्रेजी भाषा विभाग में 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स  कम्युनिकेटिव इंग्लिश  शुरू होगा , इसमें कुल 60 सीटें होंगी.अर्थशास्त्र विभाग में 3 माह का सर्टिफिकेट कोर्स ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस में शुरू होगा , इसमें कुल 40 सीटें हैं. वाणिज्य विभाग में 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स इंडियन नॉलेज सिस्टम शुरू होगा. इसमें कुल 20 सीटें हैं वाणिज्य विभाग में ही 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स  टैली एंड अकाउंटिंग भी शुरू होगा, इसमें भी 20 सीटें हैं.

साथ ही साथ वाणिज्य विभाग में 1 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडियन कैपिटल मार्केट पाठ्यक्रम भी शुरू होगा. इसमें भी सीटों की संख्या 20 ही है.प्रभंधशास्त्र विभाग में 1 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन्वेस्टमेंट एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में शुरू होगा,  इसमें 30 सीटें हैं. संगीत विभाग में 1 वर्षीय इंडियन क्लासिकल वोकल म्यूजिक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा.  इसमें फुल 40 सीटों पर प्रवेश होगा.