स्पोर्ट्स डेस्क: अमेरिका में इस समय आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट चल रहा है। क्रिकेट प्रेमी भारत ही नहीं, बल्कि इसके अलावा दूसरी टीमों के मैच भी मिस नहीं कर रहे हैं। लेकिन, क्या कभी आपने खिलाड़ियों के एसेसरीज पर गौर किया है? क्या आप जानते हैं कि जिस बैट से क्रिकेट खिलाड़ी खेलता है और लंबे-लंबे छक्के मारता है, वो कितने रुपये का आता है? या जिस गेंद से वह खिलाड़ी बॉलिंग करता है और विकेट चटकाता है, वो कितने रुपये की आती है? अगर आपको इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं पता हैं तो आज हम आपको इसके जवाब देते हैं…
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले बैट (बल्ला) को लेकर कुछ नियम हैं। इसको लेकर कुछ मानक तय किए गए हैं, जिसके हिसाब से ही बल्लेबाजी के लिए बैट होना चाहिए। इन नियमों में बल्ले का वजन, लंबाई, साइज और डिजाइन आदि तय किए गए हैं। इन नियमों के हिसाब से ही हर बल्लेबाज का बैट होना चाहिए। कोई भी बैट 38 in/96.52 cm से अधिक का नहीं होना चाहिए। बल्ला दो पार्ट में होता है, जिसमें एक हैंडल और एक पार्ट ब्लेड का होता है। इन ब्लेड की चौड़ाई 4.25in / 10.8 cm से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा इसके एज, डेप्थ और एज के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं।
कितने रुपये का आता है बैट?
अगर बल्ले की कीमत की बात करें तो ये हर बैट मैन्युफैक्चर और लकड़ी के आधार पर तय होता है। कई कंपनियां आईसीसी के नियमों के हिसाब से बल्ले बनाती हैं, जिनके रेट भी अलग-अलग होते हैं। इसमें इंग्लिश विलो के बैट ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। वैसे आम तौर पर ये बैट 15 हजार से 30 हजार रुपये तक आते हैं, जिनका इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेटर करते हैं। स्पोर्ट्स कंपनी एसएस की वेबसाइट पर वर्ल्ड कप एडिशन का इंग्लिश विलो बैट बिक रहा है, जिसकी रेट 27 हजार 200 रुपये है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये बैट कितने रुपये के बिकते हैं।
गेंद की कीमत
वहीं, अगर बात करें गेंद की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद टर्फ व्हाइट बॉल होती है। अक्सर वनडे और टी-20 मैचों में काकाबुरा की इस टर्फ गेंद का इस्तेमाल होता है और अन्य कंपनियों की भी इसी गेंद का इस्तेमाल होता है। इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये होती है।