केदारनाथ में लैंडस्लाइड से फंसे हजारों तीर्थयात्री निकाले गए, दो दिन रुकी यात्रा; एमपी में बाढ़ से आफत

नई दिल्‍ली: उत्तराखंड में गुरुवार (1 अगस्त) की रात भारी बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। पैदल रूट पर लिनचोली, भीमबली में अलग-अलग जगह फंसे पांच हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके लिए चिनूक और MI-17 सहित सात हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। हालांकि, 300 तीर्थयात्री अभी फंसे हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। इधर, मौसम विभाग ने शुक्रवार (2 अगस्त) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में 48 लोग लापता, मलाणा सुरंग से 33 मजदूरों का रेस्क्यू

एक अगस्त को हिमाचल प्रदेश में पांच जगह बादल फटने से 53 लोग लापता हो गए। इनमें से पांच के शव बरामद कर दिए गए, जबकि 48 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होम गार्ड जवान और पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं।

वायनाड में मृतकों की संख्या हुई 318

29-30 जुलाई की रात केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड की घटनाओं में मृतकों की संख्या 318 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग आज भी लापता हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा भी जताया है।

3 अगस्त को 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तीन अगस्त को मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से भारी बारिश (20 सेमी से ज्यादा) बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ में 12 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और तटीय कर्नाटक में सात सेमी बारिश हो सकती है।