Ayodhya में ठग गैंग सक्रिय, निशाने पर राम भक्त!

अयोध्या: 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से हजारों की संख्या में प्रतिदिन भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में ठगों का गैंग भी सक्रिय हो गया है. राम मंदिर के आस-पास से लेकर ऑनलाइन बुकिंग में भी लोगों के साथ जमकर ठगी की जा रही है. ऐसे कई मामले पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस इस सम्बंध में लगातार जांच कर रही है. इसी के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.

इस सम्बंध में एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हए अयोध्या SSP राजकरण नय्यर ने कहा, “हमें 1-2 शिकायतें मिलीं, जिनमें कुछ लोगों ने कहा कि जब वे ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए सर्च कर रहे थे, तो उन्हें बिड़ला धर्मशाला का एक लिंक मिला, जिसमें कमरे बुक करने के लिए ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा गया. जब उन्होंने ऐसा किया तो पता चला कि वह एक फर्जी वेबसाइट थी.” एसएसपी ने बताया कि, हमने मामले का संज्ञान लेकर साइबर थाना अयोध्या में जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई की जाएगी.