आज हमारे राम आ गए हैं: पीएम मोदी

सदियों की प्रतीक्षा, धैर्य, बलिदान और त्याग का मिला फल

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। उन्होंने श्रीराम लला की आरती उतारी। इसी के साथ उन्होंने चरणामृत पीकर अपने 11 दिनों का व्रत तोड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सालों के बलिदान के बाद आज हमारे प्रभु राम आ गए हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन आज दुनिया में ऐतिहासिक तारीख के तौर पर दर्ज हो गई है। पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का दिन है। अब प्रभु राम टेंट में नहीं दिव्य मंदिर में रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का ये दिन सामान्य नहीं है। ये क्षण दिव्य है, अलौकिक है। उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है। उन्होंने कहा कि हम सदियों तक ये काम नहीं कर पाये, कोई ना कोई कमी रही होगी, इसके लिए मुझे विश्वास है कि श्रीराम हमें माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल विजय का नहीं बल्कि विनय का दिन भी है।