झांसी: कानपुर राजमार्ग पर झांसी से कानपुर की ओर जा रही बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, दो से तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही, जिन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर से झांसी आई 50 से अधिक बारातियों से भरी बस शुक्रवार को सभी बारातियों को वापस कानपुर ले जा रही थी। जैसे ही बस झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे गुरुदेव ढाबा के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
तीन लोगों को रेफर किया गया झांसी मेडिकल कॉलेज
इस घटना की सूचना पर पहुंची मोठ थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दो से तीन की ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सीओ मोठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 लोगों को चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है। एक की मौत हो चुकी, जिसका नाम रमेश (40 वर्ष) निवासी कानपुर बताया जा रहा है।