गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के सहयोग से ‘बेसिक इंडियन सोशल इंस्टीट्यूशन: कंटीन्यूटी एंड चेंज’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संयोजक तथा आयोजन सचिव प्रो. सुभी धुसिया ने बताया कि संवाद भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी तथा मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश मिश्रा एवं मुख्य वक्ता भारतीय समाजशास्त्र परिषद् की महासचिव प्रो. श्वेता प्रसाद होंगी। समापन सत्र की मुख्य अतिथि आईपीएस निहारिका शर्मा तथा मुख्य वक्ता भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो. मनीष कुमार वर्मा होंगें। समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्व कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रो. रजनीकांत पांडेय करेंगे।
06 तकनीकी सत्रों पर आधारित होगा सेमिनार
राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए 250 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। संगोष्ठी में 06 तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन सत्र भी रखा गया है। आधारभूत भारतीय सामाजिक संस्थाओ पर मंथन करने के लिए संगोष्ठी में असम, मेघालय, राजस्थान, बिहार, दिल्ली समेत भारत के अनेक राज्यों से समाजशास्त्र के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी गण बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।