लखनऊ: अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह और ददरौल से विधायक अवधेश प्रताप सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद अब इन दोनों की सुरक्षा में सीआरपीएफ कमांडो तैनात किए जाएंगे। बता दें कि अभय सिंह ने हालिया राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया था। अचानक उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर सियासी गलियारों में तमाम कयास लग रहे हैं।
राम मंदिर में फफक कर रो पड़े थे
अभय सिंह ने क्रॉस वोटिंग करने के बाद रामलला के दर्शन किए थे। रामलला के दर्शन के दौरान विधायक अभय सिंह भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े थे। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। उन्होंने कहा था कि वह पहले ही राम मंदिर दर्शन करने आना चाहते थे लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से उन्हें रोका गया था।