लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत का वीडियो एडिट कर एक्स पर वायरल करने वाले यूजर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। उसके विरुद्ध हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, एक और एक्स यूजर ने भी सीएम योगी का एडिट वीडियो वायरल किया है।
गोमतीनगर स्थित गोल्डन क्रश अपार्टमेंट निवासी रवि प्रकाश के मुताबिक, एक्स पर एक यूजर ने अपने अकाउंट @FactsBJP से एक एडिट वीडियो पोस्ट की। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के अंश के साथ ही सांसद व अभिनेत्री कंगना रणौत के वीडियो को एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर दिखाया गया है। महिलाओं का भी गलत तरीके से चरित्र चित्रण किया गया है। इस कारण लोगों की धार्मिक भावना आहत हो रही है।
पुलिस ने कहा- दोनों मामलों की जांच जारी
वहीं, एक्स पर इजहार आलम नामक युवक ने अपने अकाउंट @Izharalam00786 से मुख्यमंत्री का एक और एडिट वीडियो पोस्ट किया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।