UP Police Exam: परीक्षा निरस्त, छह माह के भीतर फिर होगा पेपर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस पेपर लीक मामले मे बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं की परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-को निरस्त कर दिया है। सीएम योगी ने साफ़ कहा है कि 6 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ इस परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा। सीएम ने परीक्षा में धांधली करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया गया है।